{"vars":{"id": "125128:4947"}}

दिल्ली में पलूशन पर बवाल: इंडिया गेट के पास प्रदर्शन, कर्तव्य पथ बंद- पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में

स्वच्छ हवा और पानी की मांग को लेकर इंडिया गेट पर जुटे प्रदर्शनकारी, केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे लोग — पुलिस ने स्थिति संभालने को बढ़ाई सुरक्षा

 

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ रविवार शाम को माहौल गरमा गया। बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट पर एकत्र हुए और स्वच्छ हवा और पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते पुलिस ने कर्तव्य पथ को पूरी तरह बंद कर दिया और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर पलूशन को लेकर निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकारें सिर्फ वादे कर रही हैं, लेकिन धरातल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा -“सरकारें सत्ता में आने के बाद पलूशन जैसे अहम मुद्दों को भूल जाती हैं। अब जनता को खुद सड़कों पर उतरना पड़ा है।”

“वी वॉन्ट जस्टिस” और “आजादी” के नारे गूंजे

प्रदर्शनकारियों ने “वी वॉन्ट जस्टिस” और “हम लेकर रहेंगे आजादी” जैसे नारे लगाए। कई लोग अपने साथ बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे थे जिन पर लिखा था 
“हमें सांस लेने का अधिकार दो”, “पलूशन हटाओ, जनहित बचाओ” कुछ संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश पर भी सवाल उठाए जिसमें शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों से आवारा कुत्तों को हटाने की बात कही गई थी।

प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ने पर पुलिस ने एहतियातन कर्तव्य पथ की ओर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए। भारी भीड़ और संभावित कानून-व्यवस्था के संकट को देखते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा -“इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी। इसलिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ लोगों को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया है।”


प्रदूषण पर सरकार और अदालत से नाराजगी

प्रदर्शन में शामिल एक पर्यावरणविद् ने कहा कि दिल्ली में एक्यूआई कई जगहों पर 999 के पार पहुंच गया है। बावजूद इसके, न तो कोई आपात कदम उठाए जा रहे हैं और न ही GRAP के नियमों को पूरी तरह लागू किया गया है।

उन्होंने कहा -“हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है, और सरकार आंखें मूंदे बैठी है।”

इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की भारी तैनाती रही। प्रदर्शनकारियों को मानसिंह रोड के पास रोक दिया गया। कई प्रदर्शनकारी अन्य राज्यों से भी आए थे।
पुलिस ने बार-बार माइक से लोगों से अपील की कि वे कर्तव्य पथ खाली करें, लेकिन भीड़ हटने को तैयार नहीं हुई।

दिल्ली में पलूशन का हाल

बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर है। AQI 450 से 900 के बीच दर्ज किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और भयावह हो सकती है।