दिल्ली ब्लास्ट: रेखा सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान- जानें मृतकों-घायलों के परिजनों को क्या मिली मिली राहत राशि?
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हर पीड़ित परिवार के साथ दिल्ली सरकार मजबूती से खड़ी है।”
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार में हुए भीषण धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई वाहन आग की लपटों में घिर गए। धमाके की आवाज़ आईटीओ तक सुनाई दी।
घटना के बाद पुलिस, एनएसजी और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “धमाका इतना ज़ोरदार था कि कई मिनट तक कानों में आवाज़ नहीं सुनाई दी। आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए, और लाल किला मेट्रो स्टेशन की खिड़कियां भी चटक गईं।”
सीएम रेखा गुप्ता ने किया मुआवजे का ऐलान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों और मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा - “दिल्ली में हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना पूरे शहर के लिए सदमे की बात है। दिल्ली सरकार उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। हमने तत्काल राहत के लिए संवेदनशील निर्णय लिया है।”
रेखा सरकार ने कहा कि
- मृतक के परिवार को ₹10 लाख मुआवजा दिया जाएगा।
- स्थायी रूप से विकलांग हुए लोगों को ₹5 लाख।
- गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹2 लाख की सहायता दी जाएगी।
धमाके से हिल गई राजधानी
धमाका उस समय हुआ जब शाम के व्यस्त ट्रैफिक के बीच हरियाणा नंबर की एक i-20 कार लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रही थी। विस्फोट के कारण आसपास मौजूद वाहनों में आग लग गई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में विस्फोटक पदार्थ की मौजूदगी की संभावना लग रही है, हालांकि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
देशभर में हाई अलर्ट जारी
घटना के बाद दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को प्रमुख स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय को घटना की पूरी जानकारी दी गई है।