एक्ट्रेस पूनम पांडे अब नहीं निभाएंगी मंदोदरी का किरदार, लव कुश रामलीला कमेटी ने विरोध के बाद बदला फैसला
लव कुश रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को भेजा धन्यवाद पत्र, कमेटी बोली – रामलीला का मकसद भगवान राम के आदर्शों का प्रसार
विश्व हिंदू परिषद ने जताई थी नाराज़गी
किसी अन्य कलाकार को मिलेगी मंदोदरी की भूमिका
नई दिल्ली। मशहूर मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे अब इस साल लालकिला मैदान में आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला में नजर नहीं आएंगी। वह पहले मंदोदरी का किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन समाज के विरोध और कई पक्षों की आपत्ति के बाद कमेटी ने यह निर्णय बदल दिया।
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि स्क्रीनिंग कमेटी ने विचार-विमर्श के बाद पूनम पांडे की जगह किसी अन्य कलाकार को मंदोदरी की भूमिका देने का निर्णय लिया है।
पूनम पांडे को भेजा गया पत्र
कमेटी की ओर से पूनम पांडे को भेजे गए पत्र में कहा गया है – “आपका धन्यवाद कि आपने मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए हमारी सहमति स्वीकार की। लेकिन आपकी सहमति के बाद समाज के विभिन्न वर्गों से हमें अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिलीं। हमारा मकसद भगवान श्रीराम के आदर्शों को समाज तक पहुंचाना है और यदि कोई परिस्थिति इस उद्देश्य को प्रभावित करती है, तो उस पर गौर करना हमारा कर्तव्य है।”
पत्र में आगे लिखा गया कि कमेटी का यह फैसला मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है और पूनम पांडे के प्रति सम्मान पहले जैसा ही रहेगा।
विहिप ने जताई थी नाराजगी
पूनम पांडे को मंदोदरी का रोल मिलने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि रामलीला जैसे सांस्कृतिक मंच को “ग्लैमरस” बनाने की कोशिश गलत है।
गुप्ता का कहना था कि रामलीला भारतीय संस्कृति को समझने और युवा पीढ़ी को परंपरा से जोड़ने का एक अहम माध्यम है। ऐसे में पूनम पांडे जैसी अभिनेत्री को शामिल करना उचित नहीं है।
कमेटी ने साफ किया है कि अब मंदोदरी की भूमिका किसी अन्य कलाकार को सौंपी जाएगी। हालांकि फिलहाल यह खुलासा नहीं किया गया है कि यह किरदार कौन निभाएगा।