वाराणसी पुलिस की तड़तड़ाई गोलियां, मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार
रामनगर पुलिस ने एक बदमाश के पैर में मारी गोली
Mar 28, 2025, 02:10 IST
दोनों बदमाशों पर भेलूपुर और लंका में भी दर्ज है मुकदमें
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस (Varanasi Commissionerate Police) की एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाई है. गुरुवार की देर रात उजाला तिराहे (रामनगर) पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों (robbers) की पुलिस से मुठभेड़ (encounter) हो गई. ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रामनगर पुलिस (Ramnagar Police) ने लुटेरे को लंगड़ा बना दिया है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, दूसरे बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक (ACP Pragya Pathak) ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र में 1 चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी. घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगाई गई थी. चेकिंग के दौरान बैरियर तोड़कर बाइक सवार दो युवक भागने का प्रयास करने लगे. दोनों बदमाशों का पीछा किया गया तो
बाल सुधार गृह के आगे और विश्व सुंदरी पुल के नीचे बदमाशों ने रामनगर पुलिस पर फायरिंग कर दी.
रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह और उनकी टीम ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अजय साहनी के दाहिने पैर में गोली मार दी. पुलिस की गोली लगते ही दूसरा बदमाश भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने दूसरे बदमाश को पकड़ने के साथ ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.
इनामिया बदमाश है त्रिभुवन
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों अपराधी प्रवृत्ति के है. पुलिस की गोली से घायल अजय साहनी शातिर अपराधी है और वाराणसी के लंका थाने में इसके ऊपर 10 से अधिक मुकदमें दर्ज है. वहीं, पकड़े गए बदमाश त्रिभुवन पर भेलूपुर थाने में दर्ज मामले में 25 हजार का इनाम घोषित है. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर लूट के आभूषण के रिकवरी की कोशिश में जुटी है. साथ ही उनके द्वारा कारित अपराधों की जानकारी इकट्ठा कर रही है. मुठभेड़ की सूचना पर पहुंची एसीपी कोतवाली ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करवाई.