{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi : एमएससी की छात्रा के हत्याकांड मामले में घटनास्थल का पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण, 8 टीमें गठित 
 

ढाबे की वैधता की जांच शुरू, संचालक-मैनेजर सहित एक अन्य के खिलाफ दर्ज है केस 
 

 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित विधान बसेरा ढाबा में बीते बुधवार को अलका बिंद (22) की हत्याकांड बाद गुरुवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के शीघ्र खुलासे हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था शिवहरि मीणा, डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव,एसीपी पिण्डरा प्रतीक कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस कमिश्नर ने घटना के अनावरण के लिए 08 टीमों का गठन किया है, जिनमें SOG, सर्विलांस यूनिट, और स्थानीय पुलिस शामिल हैं। पुलिस आयुक्त ने अब तक जुटाए गए CCTV फुटेज, डिजिटल और मैनुअल साक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की और जांच को तेज़ करने के निर्देश दिए। ढाबे की वैधता और लाइसेंस संबंधी दस्तावेज़ों की भी जांच की जा रही है। इस संबंध में NHAI और राजस्व विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर पुलिस को जांच में सहयोग करने को कहा गया है।

पुलिस आयुक्त ने घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरों के फुटेज की गहन जांच का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अभियुक्त बख्शा नहीं जाएगा। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी और साक्ष्यों की बरामदगी शीघ्र की जाएगी।


तीन घंटे तक चला जाम 

गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को रखकर परिजनों ने वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था। करीब तीन घंटे का जाम छुड़ाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा के आश्वसान पर परिजनों ने जाम हटाया। परिजनों का आरोप था कि बिना मालिक और मैनेजर के मिलीभगत के कोई लड़का बिना आईडी प्रूव के कमरा नहीं ले सकता। परिजनों ने ढाबे को गिराने, सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और परिवार को सुरक्षा और मुआवजा की मांग की थी। 


संचालक और मैनेजर है नामजद 

मृतिका अलका बिंद के पिता मेहंदीगंज निवासी चन्द्रशेखर विन्द ने बताया कि उनकी पुत्री एक महिला डीग्री कालेज में MSC प्रथम वर्ष की छात्रा थी। अल्का 2 जुलाई की सुबह लगभग 8 बजे घर से स्कूल जाने के लिये निकली थी। शाम तक वापस घर नही आने पर उसके फोन पर कॉल करने पर मोबाइल बन्द आने लगा। कॉलेज पहुंचने पर वहां कुछ भी पता नहीं चला। शाम करीब साढ़े 6 बजे सूचना मिली कि हाइबे पर विधान बसेरा ढाबे पर एक लड़की की गला रेत कर हत्या की हुई लाश मिली है। रूपापुर स्थित ढाबा पहुंचकर देखा तो मेरी बेटी का गला रेतकर हत्या किया गया था। शव को बेड पर कम्बल से लपेटा गया था। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या विधान बसेरा ढाबा के मालिक/संचालक प्रगट नारायण सिंह,ढाबा के मैनेजर और वह लड़का है जिसके साथ लड़की गई वह दोषी है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत केस दर्ज किया है।