स्वामी विवेकानंद योजना के स्मार्टफोन हेराफेरी का खुलासा, वाराणसी में 32 मोबाइल के साथ गिरफ्तार
कौशल विकास मिशन के तहत वितरित किए जाने वाले मोबाइल फोन को बेचने के आरोप में विशेष श्रीवास्तव गिरफ्तार, 5.52 लाख रुपये की कीमत के 32 स्मार्टफोन बरामद
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों को वितरित किए जाने वाले स्मार्टफोन में बड़ा घोटाला सामने आया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने इस मामले में चांदपुर (मंडुवाडीह) निवासी विशेष श्रीवास्तव नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 32 सैमसंग गैलेक्सी A04E स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। इनकी अनुमानित कीमत 5 लाख 52 हजार रुपये है। घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने किया है।
पुलिस ने बताया कि विशेष श्रीवास्तव को योजना के तहत 48 स्मार्टफोन वितरण हेतु सौंपे गए थे, जिनमें से उसने 42 मोबाइल फोन को मनमाने तरीके से अन्य लोगों को बेच दिया और वितरण नहीं किया। जांच में सामने आया कि 6 मोबाइल की मैपिंग नहीं हुई थी और बाकी 42 फोन डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्टर्ड थे।
पुलिस ने आरोपी को 07 अगस्त को रात्रि 8:10 बजे फुलवरिया ओवरब्रिज के नीचे गेट नंबर 4 के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर 32 मोबाइल फोन बरामद हुए। इन मोबाइल्स की कीमत 5.52 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी पर घोषित 25,000 रुपये के इनाम की भी पुष्टि की है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, दरोगा अभिषेक वर्मा, अभिषेक सिंह प्रवेश कुमार कुंतल, हेड कांस्टेबल दिवाकर वत्स (सर्विलांस सेल), कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार और कांस्टेबल आशीष मिश्रा रहे।