{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी जेबकतरा, चोरी-लूट के दर्ज है 8 केस

मौके से फरार हुआ साथी, दशाश्वमेध-लंका पुलिस को मिली सफलता

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। शुक्रवार-शनिवार की देर रात पुलिस की बंदूक गरजी और मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। दशाश्वमेध और लंका थाने की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। 
सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी/एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि थाना दशाश्वमेध को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद थाना लंका को सूचित किया गया और संयुक्त टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। आरोपी को रूकने का इशारा करने पर वह पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसके पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। जाँच में पता चला की अभियुक्त विशाल प्रजापति निवासी कांशीराम आवास योजना शिवपुर पर 25 हजार इनामी है। इसके ऊपर करीब आठ मामले चोरी, लूट और गैंगस्टर के दर्ज है। इसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया।
पर्यटक का घेरकर काटा था जेब
वाराणसी घूमने आए दक्षिण भारतीय पर्यटक पी. ब्रह्मलिंगमस्वामी बीते 27 जून को अपने पुत्र और ड्राइवर के साथ गिरजाघर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान 4-5 लोगों ने उन्हें घेरकर भीड़ जैसा माहौल बना दिया। थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि किसी ने ब्लेड से उनके जेब को काटकर ₹45 हजार उड़ा दिए है। जांच के बाद दशाश्वमेध पुलिस ने 7 जुलाई को केस रजिस्टर्ड कर आरोपी की तलाश में जुटी थी।