वाराणसी: वृद्ध महिला से चैन लूटने वाला शातिर गिरफ्तार, ₹1.68 लाख और अवैध तमंचा बरामद
दशाश्वमेध थाना पुलिस ने शीतला घाट के पास छापेमारी कर किया 21 वर्षीय लुटेरे को गिरफ्तार, लूटी गई चैन की बिक्री से प्राप्त रकम और देशी तमंचा बरामद
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे लुटेरों की गिरफ्तारी अभियान के तहत दशाश्वमेध थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शीतला घाट के हवा गली स्थित खंडहर के पास से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है जो बीते 26 जून को आंध्र प्रदेश की एक वृद्ध महिला दर्शनार्थी से सोने की चैन लूटकर फरार हो गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शोभित डे उर्फ हर्ष यादव (21 वर्ष) निवासी खालिसपुरा (दशाश्वमेध) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह बजरडीहा (भेलूपुर) में रह रहा था। घटना का खुलासा एसीपी दशाश्वमेघ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने घटना का खुलासा किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने कबूला कि उसने वाराही माता मंदिर के पास महिला से बलपूर्वक चैन लूटी थी और उसे खोजवा के एक ज्वैलर्स को बेच दिया था। चैन की कीमत ₹1,72,000 बताई गई जिसमें से ₹1,68,020 बरामद कर लिया गया।
इसके साथ ही अभियुक्त के पास से एक अवैध .32 बोर देशी तमंचा भी बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक विजय चौधरी, अभिषेक त्रिपाठी, अजितेश चौधरी सहित अन्य सिपाही राजन सिंह, उपेन्द्र शाह और भूपेन्द्र कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच के लिए अन्य घटनाओं में अभियुक्त की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।