{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: दो अलग-अलग मामलों में बच्चियों से छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गया बाल संप्रेक्षण गृह 

शिवपुर का आरोपी जेल भेजा गया

 
वाराणसी। शहर में बच्चियों के साथ अपराध के दो अलग-अलग मामलों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों घटनाओं में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
पहला मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र के आगागंज का है, जहां सात साल की बच्ची पड़ोस के जनरल स्टोर से सामान लेने गई थी। लौटते समय मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने रास्ता रोककर छेड़खानी की। डरी-सहमी बच्ची घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत जैतपुरा थाने पहुंचे और तहरीर दी। थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर बाल न्याय कानून के तहत कार्रवाई करते हुए बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
दूसरा मामला शिवपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पीड़िता के पिता ने 6 अगस्त को पुलिस को पत्र देकर बताया कि कोइलहवा निवासी राजेश पटेल ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।