वाराणसी गैंगरेप केस की जांच तेज: 11 अज्ञात की पहचान कर पुलिस ने गठित की 7 टीमें, अब तक 12 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
PM मोदी ने लिया था मामले का संज्ञान, कैफे और होटलों पर चल रही छानबीन
वाराणसी। खजुरी क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। अब तक इस केस में नामजद 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि घटना में शामिल 11 अज्ञात युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सात टीमें गठित की हैं।
पुलिस की प्राथमिकता अब फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी है। लंका, सिगरा, नदेसर, मलदहिया, अस्सी घाट, चौकाघाट सहित अन्य इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं।
यह मामला तब और गंभीर हो गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान अधिकारियों से जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद से पुलिस तेजी से छानबीन में जुटी हुई है।
पीड़िता की मां की शिकायत पर सात अप्रैल को केस दर्ज किया गया था, जिसमें कहा गया कि युवती को 29 मार्च को बहाने से एक कैफे ले जाया गया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर अलग-अलग जगहों पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि युवती को पहले उसके जान-पहचान वाले राज विश्वकर्मा ने कैफे में बुलाया, जहां पहली बार घटना को अंजाम दिया गया। बाद में राज के अन्य दोस्तों ने भी युवती को अलग-अलग होटलों और ठिकानों पर ले जाकर दुष्कर्म किया।
कैफे-होटलों पर कार्रवाई के निर्देश:
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने चेतगंज, भेलूपुर और कैंट क्षेत्रों के अधिकारियों को हुक्का बार और होटलों की चेकिंग का निर्देश दिया है। कई होटलों पर छापेमारी भी की जा रही है।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने कहा है कि पुलिस की सभी सात टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।