वाराणसी: युवक की हत्या कर कार की डिकी में शव रखकर ठिकाने लगाने ले जा रहे थे, चार आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर निवासी युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, हिस्ट्रीशीटर समेत चार दोस्त गिरफ्तार, समय रहते पुलिस ने पकड़ा
वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर में गुरुवार की रात सनसनी फैल गई जब पुलिस ने समय रहते एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गाजीपुर निवासी 23 वर्षीय रंजन कुशवाहा की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद शव को स्विफ्ट कार की डिक्की में छिपाकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन किरायेदारों की सतर्कता और समय पर पुलिस की कार्रवाई से आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। सूचना मिलने ही मौके पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी कैंट पहुंचे।
घटना लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ओमनगर कॉलोनी फेज-टू की है। स्थानीय निवासियों को मकान के अंदर खड़ी एक कार और संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक मकान में छापेमारी की, जहां प्रयागराज नंबर की एक स्विफ्ट कार खड़ी थी। कार की डिक्की खुलवाई गई तो उसमें रक्तरंजित अवस्था में रंजन का शव मिला। शव के सिर और गले पर गंभीर चोटों के निशान थे। डिक्की में खून से सनी लाठी भी बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक हिस्ट्रीशीटर वैभव राय भी शामिल है। अन्य आरोपियों के नाम अभिषेक (मिर्जापुर निवासी), सौरभ (रमदत्तपुर निवासी) और अंबुज बताए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी और मृतक रंजन आपस में दोस्त थे और एक साथ पार्टी करने के लिए मकान में जुटे थे। इसी दौरान गांव की किसी पुरानी बात को लेकर वैभव और रंजन में विवाद हो गया। बहस बढ़ी तो वैभव ने लाठी और लोहे के पाइप से रंजन के सिर पर कई बार वार किया। अत्यधिक खून बहने के कारण मौके पर ही रंजन की मौत हो गई।
हत्या के बाद की साजिश
हत्या के बाद चारों आरोपी डर गए और शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उन्होंने सोचा कि शव को कार की डिक्की में रखकर किसी सुनसान स्थान पर फेंक देंगे। इसके लिए उन्होंने अभिषेक की कार का इस्तेमाल किया, जिसकी चाबी उसी के पास थी। लेकिन मकान के आसपास मौजूद किरायेदारों को गतिविधियां संदिग्ध लगीं और उन्होंने पुलिस को जानकारी दे दी।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में प्रयुक्त लाठी और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर जांच की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का कारण स्पष्ट
फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के कारण की पुष्टि की जा सकेगी। वहीं, मृतक के परिवारजनों को सूचना मिलते ही वे सैदपुर (गाजीपुर) से वाराणसी पहुंचे और घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।