{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने सोशल एक्टिविस्ट से अश्लील हरकत, एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग तेज

कैंट स्टेशन पर देह व्यापार और असामाजिक गतिविधियों के आरोप, पूर्व आईपीएस ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

 

सोशल एक्टिविस्ट ने पत्र लिखकर महिला सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

आजाद अधिकार सेना ने भी की तत्काल एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर। आपके अपने "भदैनी मिरर" डिजिटल ने महीनों पहले ही कैंट स्टेशन के सामने स्थित इलाके को "लाल बत्ती क्षेत्र में तब्दील" होते एक खबर चलाई थी। तभी भदैनी-मिरर ने आगाह किया था कि परेडकोठी क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन को ध्यान देना होगा। यह वहीं, स्थान है, जहां से हजारों पर्यटक/दर्शनार्थी गुजरते है। जहां मुंह बांधे देह व्यापार में शामिल दर्जनों महिलाएं खड़ी मिलती है। 
बुधवार को कैंट स्टेशन के सामने सोशल एक्टिविस्ट के साथ अश्लील हरकत की गई। युवा फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष के साथ हुई घटना के बाद उन्होंने तत्काल ट्विटर पर पूरा मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में डालने के बाद गुरुवार को वह खुद जिला मुख्यालय पहुंचकर ज्वाइंट सीपी राजेश कुमार से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। 

पूरा सिंडिकेट कर रहा है काम

पीड़िता ने बताया कि उस क्षेत्र में मेरे साथ हुई अश्लीलता कोई पहली घटना नहीं है। बल्कि वहां रोज़ाना महिलाओं और बच्चियों के साथ ऐसी घटनाएं होती हैं, चूंकि सभी आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाती। यहां देह व्यापार करने वालों का पूरा सिंडिकेट काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कैंट स्टेशन के सामने उस अवैध कारनामों का कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो तक पड़े हैं। इससे धार्मिक नगरी काशी की छवि धूमिल हो रही है।

जिम्मेदारी के साथ बढ़ाई जाए पुलिस गश्त 

सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने मांग की है कि कैंट स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में महिला सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी के साथ पुलिस गश्त और पिंक बूथ की व्यवस्था हो। इसके अलावा, उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई और महिला यात्रियों के लिए हेल्पलाइन व त्वरित शिकायत निवारण की सुविधा बढ़ाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन किया जाएगा।

तत्काल दर्ज हो एफआईआर

पूरे प्रकरण में पूर्व आईपीएस अफसर और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भी इस मामले में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने आरोपी की वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं, इसके बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई और न ही अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। अमिताभ ठाकुर ने मांग की है कि शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने भी बयान जारी कर कहा कि महिला अपराध जैसे गंभीर मामलों में पुलिस की देरी बेहद कष्टप्रद है। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस आयुक्त इस मामले पर शीघ्र संज्ञान लेंगे और पीड़िता को न्याय दिलाएंगे।