{"vars":{"id": "125128:4947"}}

महिला अपराधों को लेकर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस संजीदा, रेप के 78 आरोपी हुए अरेस्ट

पाक्सो एक्ट में 71 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी की एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी लगातार महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ ही महिला संबंधी अपराधों को पर सजग है. महिला अपराध के अतिसंवेदनशील एवं गम्भीर प्रकरणों में रोजाना सुनवाई के साथ ही महिला अपराधों में गिरफ्तारी के साथ ही प्रभावी विवेचनाओं पर जोर दे रही है.
एडीसीपी ममता रानी ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक कमिश्नरेट वाराणसी में महिलाओं और बालिकाओं के बलात्कार में 78 और पाक्सो एक्ट में 71 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. अपहरण के मामलों में 109 आरोपी अरेस्ट कर जेल भेजे गए. इस प्रकार महिला सम्बंधी अभियोगो में कुल 258 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी करायी गयी है. महिला उत्पीड़न और छेड़खानी के मामलो में 566 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई गई और 552 मामलों का समयबद्व निस्तारण किया गया.
एडीसीपी ने बताया कि अपहरण और गुमशुदगी के मामलों में 509 अपहृत पीड़ित एवं पिड़िताओं की बरामदगी की गयी. नाबलिग बालिकाओं के साथ घटित पाक्सो एक्ट अपराधों में अब तक 247 प्रकरणों का समयबद्व निस्तारण कराया गया है. बताया कि न्यायालय में महिला सम्बन्धी कुल 133 वाद निर्णित हुए. महिला सम्बन्धी निर्णित वादो में पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत 32 आरोपियों का दोष सिद्ध होने पर सजा मिली जबकि 26 को दोषमुक्त कर दिया गया. महिला सम्बन्धी अपराधो में 43 आरोपी का आरोप प्रमाणित होने पर सजा मिली तो 32 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया.