वाराणसी में कॉलेज छात्रा की हत्या, संदिग्ध हालात में मिला शव
मिर्जामुराद क्षेत्र में खौफनाक वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वाराणसी,भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में बुधवार को दिल दहला देने वाली वारदात में एक 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा अल्का बिंद की हत्या कर दी गई। वह एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसका शव रूपापुर स्थित विधान ढाबा के पीछे बने पक्के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उसका शव कंबल से लिपटा था। इस घटना से एक बार फिर वाराणसी पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। सूत्रों के अनुसार हाईवे सहित शहर के भीतर भी कई होटल/लॉज धड़ल्ले से युवक- युवतियों को घंटों के हिसाब से कमरा दे रहे है। कम समय से ज्यादा पैसे कमाने की लालच में होटल और गेस्ट हाउस संचालक लोकल आईडी होने के बाबजूद भी बिना रोकटोक सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे है।
जानकारी के अनुसार अल्का बिंद निवासी मेहंदीगंज (मिर्जामुराद) रूपापुर के एक डिग्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। बुधवार सुबह वह घर से कॉलेज के लिए निकली लेकिन कॉलेज नहीं पहुंची। परिवार वालों ने जब देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चलने पर खोजबीन शुरू की तो ढाबे के पास उसका संदिग्ध हालत में शव मिला।
परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस से संपर्क किया लेकिन उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया। शाम तक जब शव ढाबा परिसर में मिला तो मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शव की हालत तक नहीं दिखाने दी।
परिजनों ने हत्या को लेकर छात्रा के कुछ जान-पहचान वालों पर गहरा शक जताया है। उनका आरोप है कि ढाबा परिसर में इस तरह का अपराध बिना संचालक के मिलीभगत के नहीं हो सकता।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है। एसीपी राजातालाब और एडीसीपी गोमती जोन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
बाइक वाले युवक की तलाश
घटना के बाद खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि छात्रा की मूवमेंट और संभावित आरोपियों की पहचान की जा सके। वहीं, आरोप है कि छात्रा को लेकर ढाबे पर एक बाइक से युवक गया था। वह कुछ देर रुकने के बाद ढाबे से निकल गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
यह है अधिकारिक वर्जन
आज दिनांक 02 जुलाई 2025 को ग्राम मेहंदीगंज, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी निवासी लगभग 22 वर्षीय एक युवती, जो एम.एससी. की छात्रा थी, सुबह 9:30 बजे कॉलेज के लिए घर से निकली, परंतु देर शाम तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल विधान बसेरा ढाबा के पीछे, रूपापुर स्थित एक पक्के मकान के कमरे में पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह सुबह एक युवक के साथ उक्त होटल के कमरे में गई थी। शाम को सफाई के लिए गए एक होटल कर्मी द्वार कमरे में युवती का शव देखा गया।
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है। युवती के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।