वाराणसी में घर के बाहर खड़ी गाड़ी से बैटरी चोरी, CCTV में कैद हुई घटना
शिवपुर थाना क्षेत्र के नटनिया दाई इलाके की घटना, पीड़ित ने चौकी प्रभारी चांदमारी को दी तहरीर
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नटनिया दाई इलाके में मंगलवार की रात बैटरी चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, नटनिया दाई निवासी राकेश पटेल पुत्र राम जी पटेल ने बताया कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने गाड़ी की बैटरी निकालकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि सुबह जब उन्होंने गाड़ी देखी तो बैटरी गायब मिली। इसके बाद उन्होंने अपने घर में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी, जिसमें रात करीब 11:30 से 11:50 बजे के बीच कुछ संदिग्ध लोग बैटरी निकालते हुए नजर आए।
राकेश पटेल ने बताया कि चोरी करने वाले लोग बाहर के प्रतीत हो रहे हैं । उन्होंने घटना की लिखित शिकायत चांदमारी चौकी प्रभारी को दी है और आरोपियों की पहचान कर बैटरी बरामद कराने की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया और CCTV फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि फुटेज में दिख रहे संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।