{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi : मंडुवाडीह सब्जी मंडी के पास अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

 

Varanasi : वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र स्थित तुलसीपुर सब्जी मंडी में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने कूड़े के ढेर के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखा। मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सुबह मंडी पहुंचे व्यापारियों को दिखा शव

सुबह के वक्त जैसे ही व्यापारी मंडी में पहुंचे, उन्होंने देखा कि कूड़े के पास एक अधेड़ व्यक्ति लेटा हुआ है। पास जाकर देखने पर पता चला कि उसकी सांसें थम चुकी हैं। लोगों ने तुरंत मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दी।

पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मृतक की उम्र करीब 55 साल आंकी जा रही है। उसने काली पैंट, नीली शर्ट और पीले रंग का गमछा पहना था। पुलिस को उसकी पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज या जानकारी नहीं मिली। ऐसे में पुलिस ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर जनता से पहचान में सहयोग मांगा है।

नशे के कारण मौत की आशंका

स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि रात में उक्त अधेड़ व्यक्ति को इलाके में घूमते हुए देखा गया था और वह नशे की हालत में लग रहा था। शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि अत्यधिक नशा ही उसकी मौत का कारण हो सकता है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।