{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi : बेटी का निकाह नहीं कराया तो मारेंगे 10 गोली की धमकी देने वाले आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, जानें पूरा मामला  

झाड़-फूंक करने वाले कथित बाबा डॉक्टर नईम कादरी के खिलाफ सिगरा में दर्ज है एफआईआर 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। हिंदू परिवार की महिला की नाबालिग संग जबरदस्ती निकाह करवाने और न करवाने पर 10 गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपी कथित झाड़-फूंक करने वाले बाबा डॉक्टर नईम कादरी की जमानत अर्जी  विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो-2) नितिन पांडे की अदालत ने ख़ारिज कर दी।  अदालत में जमानत अर्जी का विरोध विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह ने किया। हिंदू परिवार की महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी से जबरन निकाह कराने और बेटे का धर्म परिवर्तन कराने के लिए आरोपी डॉ नईम कादरी दबाब दाल रहा था। सिगरा थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता की शिकायत पर  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


बता दें, पीड़िता के अनुसार, आरोपी डॉ. नईम कादरी हंकार टोला (चेतगंज) का रहने वाला है और खुद को ‘बाबा’ कहलाता है। महिला ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से उसके संपर्क में है और इस दौरान उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। महिला ने एफआईआर में बताया कि 23 जुलाई को डॉ. कादरी उसके घर आया और धमकी दी कि बेटी का निकाह नहीं कराया तो उसे काटकर फेंक देगा। इसके बाद 29 जुलाई को सिगरा स्थित उसके पति की दुकान पर पहुंचा और खुलेआम धमकी दी— "अगर कल तक बेटी का निकाह नहीं कराया तो 10 गोली मारूंगा!"

इस दौरान आरोपी ने महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। सिगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर डॉ. नईम कादरी के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जल्द ही गुण-दोष के आधार विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में दाखिल की जाएगी।