Varanasi : कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, SOG-SHO की टीम ने किया गिरफ्तार
वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसवाही इलाके में मंगलवार शाम कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में हमलावर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुई मुठभेड़?
मुठभेड़ चितईपुर थाना क्षेत्र के रैपुरिया घाट के पास हुई, जहां आरोपी विनीत तिवारी पुलिस को देखकर भागने लगा और फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर एडिशनल डीसीपी सरवणन टी और एसीपी गौरव कुमार पहुंचे और फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया।
एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि मंगलवार रात कोरियर कंपनी के सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावर की पहचान की गई थी। बुधवार को उसकी लोकेशन मिलने पर एसीपी भेलूपुर को सूचना दी गई। इसके बाद एसओजी टीम और चितईपुर थाना प्रभारी के साथ कार्रवाई की गई। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया।
जानिए क्या हुआ था उस रात?
बिहार के रोहतास निवासी विकास तिवारी वाराणसी के चितईपुर इलाके में किराए के मकान में रहते हैं और एक नामी कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार की रात वे गोदाम में अकेले मौजूद थे और अगली सुबह भेजे जाने वाले पार्सल की सूची तैयार कर रहे थे।
इसी दौरान विनीत तिवारी गोदाम पहुंचा और नौकरी की मांग करने लगा। विकास ने वैकेंसी नहीं होने की बात कहकर उसे अगली सुबह आने की सलाह दी। विनीत लौट गया, लेकिन करीब दो घंटे बाद वह फिर वहां पहुंचा।
इस बार विकास ने उसे दोबारा टोकने पर नाराजगी जताई। तभी विनीत ने गुस्से में तमंचा निकालकर विकास पर फायरिंग कर दी। गोली विकास के चेहरे और नाक पर लगी।
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
गोली की आवाज सुनकर प्रज्ञा नगर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ विकास को देखकर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और स्थानीय पुलिस टीम तुरंत पहुंची और विकास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
एडीसीपी ने बताया कि वारदात की रात कोरियर कंपनी के सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की पहचान की गई। अगले दिन उसकी मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने सटीक योजना बनाकर कार्रवाई की और मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल आरोपी विनीत तिवारी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
देखें वीडियो