Varanasi : मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश भेजा गया जेल, पुलिस को चकमा देकर हवालात से हुआ था फरार
भेलूपुर, सिगरा और जैतपुरा में दर्ज है 9 केस
Updated: Sep 6, 2025, 15:05 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा थाने से फरार हुआ कुख्यात बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शुक्रवार आधी रात हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में आरोपी इरशाद उर्फ राजू को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश कर जेल भेज दिया।
कैसे हुई मुठभेड़?
शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे मालगोदाम मार्ग पर पुलिस ने फरार बदमाश को रोकने की कोशिश की। खुद को घिरता देख इरशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में सटीक निशाना साधा और उसके पैर में गोली लगी। घायल होने पर आरोपी वहीं ढेर हो गया।
आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। मौके से बिना नंबर प्लेट की बाइक भी मिली, जिस पर चोरी का शक जताया जा रहा है। घायल इरशाद को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया, इरशाद उर्फ राजू निवासी भेलूपुर पर वाहन चोरी समेत 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह बीते रविवार को जैतपुरा थाने की हवालात तोड़कर फरार हुआ था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी चेतगंज ईशान सोनी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कराई।