{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: सेक्स रैकेट में शामिल 19 महिलाएं और 16 पुरुष अरेस्ट हुए, हुक्का बार से 6 दबोचे गए


SOG-2 गठन के एक माह पूरे, स्पा सेंटर, हुक्का बार व ऑनलाइन जुआ गिरोहों का किया पर्दाफाश

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा SOG-2 टीम के गठन को एक माह पूरा हो गया है।एक माह में ही अवैध गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसा गया। एसओजी टीम ने अलग-अलग अभियानों में अवैध स्पा सेंटर, हुक्का बार और ऑनलाइन जुआ/लॉटरी गिरोहों का पर्दाफाश कर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए।

अवैध स्पा सेंटर व गेस्ट हाउस पर कार्रवाई

थाना चितईपुर, फूलपुर और भेलूपुर क्षेत्रांतर्गत चल रहे अवैध स्पा सेंटर व गेस्ट हाउसों पर छापेमारी कर 19 महिलाएं और 16 पुरुष अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। कार्रवाई के दौरान The Relax Spa (अनुराग सिंह), The Glamour Spa (सुजीत तिवारी), H B Paying Guest House और अंशिका गेस्ट हाउस से संचालित गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ।


हुक्का बार पर छापेमारी

थाना सिगरा क्षेत्र के हुक्का बार में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में 6 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने मौके से ₹5,000 नगदी भी बरामद की।


ऑनलाइन जुआ/लॉटरी पर शिकंजा

कैंट, शिवपुर, जैतपुरा, चौक, भेलूपुर और सिगरा क्षेत्रों में चलाए गए 10 अलग-अलग अभियानों में 50 से अधिक अभियुक्त गिरफ्तार हुए। इन कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल ₹92,690 नगदी, 34 एंड्रॉइड और 2 कीपैड मोबाइल फोन जब्त किए। सबसे बड़ी बरामदगी थाना सिगरा क्षेत्र के रमाकांत नगर कॉलोनी में हुई, जहां से ₹33,020 नगदी और कई मोबाइल फोन जब्त हुए।

क्या बोले अफसर

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि “जनपद वाराणसी में अपराध और अवैध गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। पुलिस हर स्तर पर संगठित अपराध व विशेष अपराधों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। आमजन की सुरक्षा और शांति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”