{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: पर्यटकों के मोबाइल और चेन चोरी करने वाले 16 अरेस्ट, 10 लाख से अधिक का माल बरामद

तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के भी रहने वाले है आरोपी, गेस्ट हाउस से हुई गिरफ़्तारी 
 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। दशाश्वमेध थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल, पर्स, चेन और नकदी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पास से करीब 10 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई चेन, नकदी, मोबाइल फोन और चेन कटर जैसे उपकरण बरामद किए हैं। घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने अपने कार्यालय  में की। 

सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता 

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार गैंग में 3 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल है। इनके पास से 1 लाख 4 हजार रुपये नगद, सोने की 6 चेन व सफेद धातु की 2 जोड़ी पायल, चोरी के 3 मोबाइल फोन (बिना सिम के) और 6 चेन कटर बरामद हुआ है। एडीसीपी के अनुसार, श्रावण माह में सुरक्षा को लेकर कुछ पुलिसकर्मी कावड़ियों और कुछ सादे ड्रेस में लगाए गए है। इसी दौरान यह गैंग सीसीटीवी के जद में आया। यह गैंग किसी एक व्यक्ति जिसके गले में सोने का चेन होता है उसको निशाना बना लेते है, उसके बाद सभी 16 लोग एक साथ वहां पहुंचकर भीड़ की स्थिति बनाते है और फिर कटर से चेन काट लेते है।  
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल के पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। इनमें से कई अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है, जिनके खिलाफ दशाश्वमेध, चौक, लंका और रामनगर थानों में चोरी और लूटपाट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

महाकुम्भ के दौरान भी पकडे गए थे इस गैंग के सदस्य 

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि इस गैंग के कुछ सदस्यों को महाकुम्भ के दौरान भी अरेस्ट किया गया था। यह गैंग चार दिन पहले ही वाराणसी पहुंचा था और लहरतारा के एक गेस्ट हॉउस में ठहरा था। बताया कि इस बार इस गैंग का अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया जायेगा। गिरफ्तार होने वालों में तमिलनाडु के त्रिचिरापल्ली निवासी लोगेश्वरन, सत्याशीलन और पश्चिम बंगाल के राजू नायडू, रेणू स्वामी, सुधा मुदल्या, मंजू स्वामी, शकीला बानो, सविता मुदल्या, रेखा स्वामी, चंचल मुदल्या, मुन्नी वर्मा ,बबली राव, शान्ता स्वामी, गोइन्दी, जयंती सिंह और मारी राव शामिल है। 
 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/DHTkIaGnZjQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/DHTkIaGnZjQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">