दिशा पटानी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गाजियाबाद मुठभेड़ में ढेर, गोल्डी बराड़-गोदारा गैंग से जुड़े थे, देखें पूरा STF का प्रेस नोट
बरेली फायरिंग केस में शामिल आरोपियों रविंद्र और अरुण की गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में मौत, मौके से हथियार बरामद।
बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में मुठभेड़ के बाद मार गिराया।
दोनों गोल्डी बराड़-गोदारा गैंग के सदस्य थे।
पुलिस ने उनके पास से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल बरामद किए।
यूपी,डेस्क। बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस घटना में शामिल दोनों बदमाश गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए। जानकारी के अनुसार मारे गए दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हुए थे।
मुठभेड़ में ढेर हुए आरोपी
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में घेराबंदी कर आरोपियों से मुठभेड़ की। इस दौरान रोहतक निवासी रविंद्र पुत्र कल्लू और सोनीपत निवासी अरुण पुत्र राजेंद्र गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हथियार और कारतूस बरामद
मौके से पुलिस ने ग्लॉक पिस्टल, जिगाना पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक रविंद्र और अरुण गैंग के सक्रिय सदस्य थे और कई अन्य आपराधिक घटनाओं में भी शामिल रहे थे।
बरेली फायरिंग से जुड़े थे आरोपी
12 सितंबर की सुबह करीब 3:45 बजे बरेली स्थित अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस मामले में थाना कोतवाली में केस दर्ज हुआ था। घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल कार्रवाई और खुलासे के निर्देश दिए थे। तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही दोनों बदमाशों की पहचान कर पुलिस ने घेराबंदी की थी।
पुलिस अधिकारियों का बयान
यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्र ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में वे घायल हुए और बाद में उनकी मौत हो गई।
इस एनकाउंटर के बाद बरेली फायरिंग केस का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस अब गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है।