{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Zudio की फ्रेंचाइज़ी के नाम पर लाखों की ठगी, तीन साइबर ठग गिरफ्तार

महिला से की थी 8.5 लाख रुपए की ठगी, फर्जी वेबसाइट बनाकर Google पर कर रहे थे प्रमोशन

 

वाराणसी साइबर पुलिस की बड़ी सफलता अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर अपराधी दबोचे गए

मोबाइल, लैपटॉप, गाड़ी समेत नकदी बरामद

रिपोर्ट - वीरेंद्र पटेल

वाराणसीभदैनी मिरर। Zudio और अन्य नामी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए वाराणसी साइबर अपराध थाने ने तीन आरोपियों को बिहार और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को झांसे में लेकर उनसे भारी रकम ऐंठता था।

 

 

महमूरगंज, वाराणसी निवासी जसवीर कौर ने भेलूपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनसे Zudio की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट और मोबाइल नंबरों के माध्यम से ₹8,55,500 की ठगी की गई थी। जिसके बाद साइबर अपराध थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही थी। घटना का खुलासा शुक्रवार को डीसीपी वरुणा/क्राइम प्रमोद कुमार, एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने किया। 
डीसीपी ने बताया कि आरोपी नामचीन कंपनियों जैसे KIA Motors, McDonald's, Zudio, Starbucks आदि की वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाते थे। फिर उन वेबसाइट्स को गूगल और सोशल मीडिया पर प्रमोट कर फ्रेंचाइजी के इच्छुक लोगों से संपर्क करते थे। पंजीकरण शुल्क, सिक्योरिटी मनी, GST आदि के नाम पर बड़ी राशि ठगते थे।
<a href=https://youtube.com/embed/8PLVm_RXKeQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/8PLVm_RXKeQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
  1. आकाश कुमार (24), निवासी नालंदा, बिहार — पहले पश्चिम बंगाल से जेल जा चुका है।
  2. प्रशांत कुमार (24), निवासी शेखपुरा, बिहार — B.Tech (कंप्यूटर साइंस), पहले हरियाणा से जेल गया है।
  3. मयंक कुमार (19), निवासी नालंदा, बिहार।
पुलिस ने इनके पास से मोबाइल (iPhone/Android): 10 (कीमत लगभग ₹6 लाख), लैपटॉप/आईपैड: 2 (कीमत ₹1.2 लाख), 3 डेबिट कार्ड, 1 चारपहिया वाहन (Tata Nexon) कीमत लगभग ₹14 लाख, और 3720 रुपए नगद बरामद किया है.