On Duty Army लिखकर करता था गांजा की तस्करी, STF ने मऊ से 3.12 करोड़ के गांजा की खेप संग तस्कर को दबोचा
असम से लखनऊ ला रहे थे 12.50 क्विंटल गांजा, आर्मी के नाम पर फर्जी पैकिंग और बिल्टी बनाकर करते थे तस्करी
Jun 23, 2025, 20:40 IST
वाराणसी/मऊ, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मऊ जिले में एक ट्रक से 12.50 क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में गिरोह का एक सदस्य जनार्दन पांडेय को गिरफ्तार किया गया है, जो सुल्तानपुर का निवासी है। एसटीएफ ने इसके पास से 12.50 क्विंटल गांजा, ट्रक, ₹22,000 हजार नकद, तीन मोबाइल, वाहन के कागजात व फर्जी बिल्टी और आधार कार्ड बरामद किया।
एसटीएफ ने तस्कर को तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज, थाना कोतवाली ( मऊ) से सोमवार शाम 4 बजे अरेस्ट किया है।
गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि असम से गांजा लादकर लखनऊ की ओर भेजता था। आर्मी अधिकारियों के नाम की फर्जी बिल्टी और पैकिंग तैयार की जाती थी। ट्रक पर "On Duty Army" का स्टीकर लगाकर सुरक्षा जांच से बचा जाता था।
गिरफ्तार जनार्दन पांडेय ने बताया कि उसे हर रूट की डिलीवरी के बदले ₹70,000 रुपये मिलते थे। ट्रक में ऊपर से घरेलू सामान रखकर नीचे गांजा छिपाया जाता था।
एसटीएफ को लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिल रही थी सत्यसेन यादव (अपर पुलिस अधीक्षक, STF लखनऊ) के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा और उनकी टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना कोतवाली, मऊ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।