{"vars":{"id": "125128:4947"}}

BHU ट्रामा सेंटर पहुंचे सॉफ्टवेयर इंजीनियर संग बाउंसरों ने की मारपीट, पुलिस से शिकायत

BHU के छात्रों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग 

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आईएमएस ट्रामा सेंटर सेंटर में उस समय अफरातफरी मच गई, जब बाउंसरों ने एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर संग मारपीट कर ली। जिसके बाद मौके पर स्थानीय (लंका) थाने की पुलिस पहुंच गई। सूचना मिलते ही बीएचयू के छात्र मौके पर पहुंच गए और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। 
 पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, करेमुआ (भसौली) चंदौली निवासी सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिलीप कुमार मौर्या अपने पिता सियाराम मौर्या को हड्डी के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि वह ओपीडी संख्या 9 में अपने नंबर के बारे में गेट पर तैनात बाउंसर/कर्मचारी से जानकारी मांगी। जिसके बाद कर्मचारी/बाउंसरों ने चिल्लाना शुरु कर दिया।
पीड़ित के अनुसार बाउंसरों/कर्मचारियों के अपशब्दों का विरोध करने पर वह आक्रामक हो गए। आरोप है कि बाउंसरों ने मारपीट की। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है। डीसीपी काशी जोन के ऑफिशियल ट्वीट से इस प्रकरण में जांच के लिए एसीपी भेलूपुर को निर्देशित किया गया है।