शिवपुर में बंद मकान को चोरों ने फिर बनाया निशाना, कोयला कारोबारी के घर से लाखों के आभूषण व नकदी चोरी
परमानंदपुर–महेशपुर में बढ़ी चोरी की घटनाएं, भागवत कथा में गए परिवार का चैनल गेट तोड़कर घर खाली—पीड़ित की अधिवक्ता पुत्री ने पुलिस को दी तहरीर
रिपोर्ट - वीरेंद्र पटेल
शिवपुर। वाराणसी के शिवपुर थानाक्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। परमानंदपुर-महेशपुर में कोयला कारोबारी के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नगदी पार कर दी। पुलिस किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा करने में नाकाम दिख रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
भागवत कथा में गए परिवार का बंद मकान टूटा, चोरों का तांडव
जानकारी के मुताबिक परमानंदपुर–महेशपुर निवासी लाल बहादुर सिंह, जो व्यवसाय से कोयला कारोबारी हैं, अपने मूल निवास मऊ जनपद में 12 नवंबर से चल रही भागवत कथा में शामिल होने के लिए परिवार सहित गांव चले गए थे। इसी बीच चोरों ने उनके बंद मकान को निशाना बना डाला।
चोर चैनल गेट का ताला काटकर अंदर घुसे और कमरों का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। घर से 25,000 रुपये नगद, सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, कान की बाली, दो जोड़ी पायल समेत लाखों रुपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिए गए।
अधिवक्ता पुत्री स्कूटी लेने आई तो टूटा ताला देखकर दंग
शुक्रवार सुबह लाल बहादुर सिंह की अधिवक्ता पुत्री अर्चना सिंह अपने पिता के मकान से स्कूटी लेने पहुंचीं। जैसे ही उन्होंने चैनल गेट का टूटा ताला देखा, वह घबरा गईं। अंदर जाकर देखा तो पूरा घर अस्त-व्यस्त था और सामान बिखरा पड़ा था।
अर्चना ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी, जिस पर शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर लौट गई।
पुलिस के ढुलमुल रवैये पर सवाल
पीड़ित की मानें तो क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवपुर थानाक्षेत्र चोरों का हब बन चुका है, जहां रोज़ चोरी की घटनाएं होने के बावजूद पुलिस सक्रियता नहीं दिखा रही है।
पीड़ित ने पूरी घटना की लिखित तहरीर शिवपुर थाने में दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।