भदोही में सनसनीखेज वारदात: पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, सिंदूर पीकर की आत्महत्या की कोशिश
सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गांव में घरेलू विवाद के बाद दर्दनाक घटना, मृतका के मायकेवालों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
भदोही, यूपी। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गांव में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद सिंदूर पीकर आत्महत्या की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रोहित बिंद ने अपनी पत्नी बसंती (उम्र लगभग 26 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या की। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में आरोपी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के मायके पक्ष ने रोहित पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र की रहने वाली बसंती की शादी करीब 5 साल पहले रोहित से हुई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों का संकलन कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।