{"vars":{"id": "125128:4947"}}

सर्किट हाउस के पीछे मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, शरीर पर चोट के निशान,पुलिस CCTV से कर रही पड़ताल

वाराणसी के कैंट क्षेत्र में मिली लाश की पहचान बल्लू (40) निवासी गोलघर के रूप में हुई। पुलिस का कहना — संभवतः चारपहिया वाहन की चपेट में आने से हुई मौत, परिजनों ने बताया नशे का था आदी।

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। सर्किट हाउस के पीछे मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव के शरीर पर चाकू के निशान पाए गए, जबकि पैर कुचले जाने के स्पष्ट निशान थे।
शव की पहचान बल्लू (40 वर्ष) पुत्र जोगेंद्र, निवासी गोलघर, कचहरी चौराहा के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान उसके भतीजे कल्लू पुत्र संजय ने की। परिजनों ने बताया कि बल्लू नशे का आदी था और बीते कई वर्षों से मंदिरों-मस्जिदों के आसपास ही रहता था।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि बल्लू की मौत किसी चारपहिया वाहन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, शरीर पर चोट के कारणों का पता किया जा रहा है।
पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। घटना स्थल दूध मार्केट, निकट भोजूवीर अर्दली बाजार क्षेत्र में है।
मृतक के भाई संजय की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि बहन सुनीता काशीराम आवास में निवास करती हैं। पुलिस ने शव को पंचायतनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल कैंट थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।