{"vars":{"id": "125128:4947"}}

नोएडा में रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी और उनके परिवार को साइबर अपराधियों ने 36 दिनों तक रखा 'Digital Arrest', ठगे 3.21 करोड़

 

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिटायर्ड वायुसेना के अधिकारी सुबीर मित्रा और उनके परिवार के साथ एक सनसनीखेज साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटी को 36 दिनों तक ‘डिजिटल बंधक’ बनाकर रखा और कुल 3.21 करोड़ रुपये की ठगी की।

मामला सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार का है, जहां रहने वाली बेटी मलोबिका मित्रा ने मंगलवार को साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को उनके पिता को अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को ट्राई का कर्मचारी बताया और धनशोधन मामले में फंसाने की धमकी दी।

जालसाजों ने खुद को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा का अधिकारी बताकर परिवार को गिरफ्तार होने के डर में रखा और इस डर का फायदा उठाकर उनसे करोड़ों रुपये ठग लिए।

पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि अधिकारी और उनका परिवार 36 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रहे। साइबर अपराधियों ने इस दौरान लगातार मानसिक दबाव डालकर 3.21 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की।

मामले की जांच जारी है और पुलिस ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द की जाएगी।