{"vars":{"id": "125128:4947"}}

देह व्यापार : अंशिका गेस्ट हाउस के मैनेजर और मालिक गए जेल, स्पॉ सेंटर के मालिकों पर केस 

अकाउंट फ्रिज कर होगी संपत्ति कुर्क, स्थानीय थाने की जिम्मेदारी होगी तय 
 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर स्थित अंशिका रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस में देह व्यापार और हुक्काबार मामले में संचालक बड़ागांव निवासी सर्वेश सिंह और मैनेजर अर्जुन को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। एसओजी 2 की छापेमारी में यह खुलासा हुआ। एसओजी के पुलिसकर्मी जब ग्राहक बनकर गए तो चार युवती और पांच युवक पकडे गए थे। पुलिस को मौके से शक्तिवर्धक दवाइयां, आपत्तिजनक सामग्री के आलावा हुक्काबार की सामग्री भी मिली थी। पुलिस जाँच में पता चला कि आठ माह से देह व्यापार चल रहा था। पकड़ी युवतियों में एक पटना, एक आजमगढ़ व दो वाराणसी की तो सभी युवक वाराणसी निवासी थे।


खातों को फ्रिज करवाने की कार्रवाई शुरु 


एसओजी 2 का नेतृत्व कर रहे डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि मुख्य गुनहगार गेस्ट हॉउस का मैनेजर और मालिक है। मौके से मिले दो क्यूआर कोड के खाते को फ्रिज करवाने की कार्रवाई शुरु हो गई है। इनके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 107 में केस दर्ज हुआ, ताकि इनकी संपत्ति को जब्त किया जा सके। 


दोनों स्पॉ सेंटर के मालिकों के खिलाफ भी केस 

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि चितईपुर थाने में एसओजी 2 के प्रभारी दरोगा अभिषेक पांडेय की तहरीर पर दोनों स्पॉ सेंटर में छापेमारी के संबंध में केस दर्ज हुआ है। सुंदरपुर (चितईपुर) में चल रहे द रिलेक्स स्पॉ सेंटर के मालिक अनुराग सिंह और उसके बगल में चल रहे सोल ग्लैमर्स स्टूडियो के मालिक सुजीत तिवारी को भी नामजद किया गया है। दोनों स्पॉ सेंटर से मिले आपत्तिजनक सामग्री और शक्तिवर्धक दवाइयां स्पष्ट करती है कि वहां देह व्यापार का धंधा काफी दिनों से चल रहा था। बता दें, दोनों मालिकों सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों स्पॉ सेंटर से 8 युवतियां पकड़ी गई थी। जिसमें 4 युवतियां बनारस, 1 चंदौली, 1 बिहार और 2 मिर्जापुर की है। 
लबे सड़क चल रहे स्पॉ सेंटर की भनक स्थानीय पुलिस को न हो इसको लेकर भी अब जनता सवाल कर रही है। उधर अफसर स्थानीय थानेदारों की जिम्मेदारी तय करने की तैयारी में है।