मिर्जामुराद में बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र छिनने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार
वाराणसी, भदैनी मिरर। भिखारीपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र छिनने वाले दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका साथी अब भी फरार है। पकड़े गए आरोपी के पास से लूटा गया मंगलसूत्र का लॉकेट और एक बाइक बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 जुलाई को हुई थी जब 65 वर्षीय तुलसा देवी अपने दुकान पर बैठी थीं। तभी घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक झपट्टा मारते हुए उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
मामले की छानबीन में जुटी मिर्जामुराद पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल एक आरोपी मेहंदीगंज अंडरपास के पास मौजूद है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।