भैयादूज के दिन भाई ने बहन के दुपट्टे से फांसी लगाकर दे दी जान, मचा कोहराम
मामूली बात पर उठाया आत्मघाती कदम, मुरादाबाद के थाना कुंदरकी के महमूदा नगला गांव के बगीचे में लटकती मिली लाश
चार दिन पहले ही दीपावली मनाने आया था घर, भैयादूज पर भाइयों को मिठाई खिलाने मायके आई थीं दोनों बहनें
मुरादाबाद। परिवार में हुए मामूली विवाद से क्षुब्ध युवक सत्येंद्र सिंह (28) ने बुधवार की रात बगीचे में आम के पेड़ की डाल से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना कुंदरकी थाना क्षेत्र के महमूदा नगला गांव की है। सत्येंद्र की लाश गुरूवार यानी भैयादूज के दिन सुबह आठ बजे मिली। सत्येंद्र मजदूरी करता था और अविवाहित था। उसने अपनी बहन के दुपट्टे से फांसी लगाई थी।
घरवालों के अनुसार ऐसा कोई गंभीर विवाद नही था जिसके कारण ऐसा आत्मघाती कदम उठाना पड़े। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सत्येंद्र की दो बहने भैयादूज पर उसे मिठाई खिलाने के लिए ससुराल से मायके आई थीं। भाई को मिठाई खिलाने की उनकी हसरत अधूरी रह गई। भाई-बहन के खुशी के इस पर्व पर परिवार तो क्या गांव में मातम पसर गया।