{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पुलिस के सामने मां-बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला, परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक महिला और उसकी बेटी समेत पूरे परिवार पर हमलावरों ने हमला कर दिया। यह वारदात पुलिस की मौजूदगी में हुई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, नई बस्ती की रहने वाली सुशीला देवी, जो पति की मृत्यु के बाद मकान किराए पर देकर गुजर-बसर करती हैं, ने कुछ समय पहले सिमरन नाम की महिला को किराए पर कमरा दिया था, जिसे बाद में खाली करा लिया गया। उस वक्त दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, लेकिन पुलिस ने मामूली समझौते के बाद मामला शांत करा दिया था।

मोबाइल ठीक कराने निकली थी महिला

बुधवार रात सुशीला देवी अपनी बेटी खुशबू पटेल के साथ मोबाइल ठीक करवाने निकली थीं, तभी पंचक्रोशी रोड पर सिमरन और उसकी रिश्तेदार पिंकी ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने मां-बेटी के साथ मारपीट, बाल खींचना और थप्पड़ मारने जैसी हरकतें कीं।

मदद के लिए शोर मचाने पर हमलावर वहां से चले गए, लेकिन इसके बाद पीड़िता ने परिजनों और डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (PRV) मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता समझी।

पुलिस की मौजूदगी में दोबारा हमला:

जब पुलिस के साथ सुशीला देवी का परिवार घर लौट रहा था, तभी रास्ते में सिमरन, समीर खान, नसीम खान, पीको और 10–12 अन्य लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। चाकू, लाठी और डंडों से लैस इन लोगों ने पूरे परिवार पर धावा बोल दिया।

हमले में सुशीला देवी तो बच गईं, लेकिन उनके भाई सूरज पटेल, लकी पटेल और उनके दोस्त बुरी तरह घायल हो गए। चारों को सिर, हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और वे खून से लथपथ हो गए।

घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच पुलिस ने आरोपी समीर खान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी हमलावर भाग निकले। घायल लोगों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़िता ने लालपुर थाने में लिखित तहरीर दी और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पहले की शिकायत पर गंभीर कार्रवाई होती, तो शायद यह हमला टल सकता था।