फेसबुक पर लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने पर युवक की पिटाई, कार सवार युवकों पर केस दर्ज
शिवदासपुर में लॉन कर्मचारी दीपक गिरी को हॉकी-डंडे से पीटकर किया घायल, दो आरोपी हिरासत में, व्यापारी और भाजपा नेता थाने पर डटे
Jul 8, 2025, 10:39 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में सोमवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक लॉन में काम करने वाले कर्मचारी दीपक गिरी को कुछ युवकों ने केवल इस बात पर पीट दिया कि उसके दोस्त ने एक लड़की को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी थी। घायल हालत में दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना से आक्रोशित व्यापारी और स्थानीय भाजपा नेता देर रात तक मंडुवाडीह थाने पर डटे रहे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते रहे।
घटना का विवरण
शिवदासपुर स्थित विश्वनाथ गार्डन लॉन एवं रेस्टोरेंट, जो भाजपा नेता धीरज गुप्ता का है, में दीपक गिरी कर्मचारी के रूप में कार्य करता है। दीपक ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त दीपू नाम का युवक एक लड़की को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। इसी बात से नाराज होकर लड़की के कथित परिचित चार से पांच युवक कार से आए और दीपक से दीपू के बारे में पूछताछ करने लगे। जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने दीपक की हॉकी और डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया।
हमले में शामिल आरोपियों में नितिन सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, अंकित सिंह, आकाश सिंह समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
मंडुवाडीह थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।