{"vars":{"id": "125128:4947"}}

शादी के छह दिन बाद पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव की घटना

 

मृतका की यह थी पहली और आरोपी की तीसरी शादी

वाराणसी, भदैनी मिरर।  वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में शुक्रवार देर रात एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। महज छह दिन पहले शादी हुई आरती पाल (25) को उसके पति राजू पाल ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।


 नवविवाहिता की मौत से गांव में सनसनी

आरती पाल की शादी नौ मई को चोलापुर क्षेत्र के भैटौली दुर्गा माता मंदिर में राजू पाल से हुई थी। आरती का मायका रतनूपुर, चंदवक (जौनपुर) में है। शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा था। शुक्रवार की रात आरती अपने कमरे में सोई हुई थी, तभी पति राजू पाल ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एडिशनल डीसीपी नीतू, एसीपी सारनाथ, और प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा पहुंचे। गंभीर हालत में आरती को सीएचसी नरपतपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मर्चरी भेज दिया गया है।

राजू की यह थी तीसरी शादी

जानकारी के अनुसार, राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। उसकी पहली शादी अदलहाट निवासी पूजा पाल से हुई थी, जिसे एक साल बाद छोड़ दिया गया। दूसरी शादी गाजीपुर के लंका निवासी संध्या पाल से हुई थी, जिसे शादी के 15 दिन बाद छोड़ दिया गया। अब तीसरी पत्नी आरती पाल की हत्या कर दी गई।
घटना के बाद मृतका के मायके और ससुराल में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी जांच के लिए पहुंचे। पुलिस का कहना है कि आरोपी राजू पाल ने हत्या के बाद खुद ही परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद 112 पर सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची।


 पूर्व में दर्ज है हत्या का एक मामला
राजू पाल के खिलाफ पहले से ही एक हत्या का मुकदमा दर्ज है, जिसमें उसके भाई और परिजनों का नाम भी शामिल है। यह मामला उसकी बहन के प्रेमी गोलू पटेल की हत्या से जुड़ा है।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि, "शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि हत्या पति राजू पाल द्वारा की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।"