{"vars":{"id": "125128:4947"}}

लंका पुलिस ने गोतस्करी का किया बड़ा खुलासा, 58 गोवंश बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 38 गाय, 17 बछिया और 3 सांड के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, टाटा ACE और बाइक सीज
 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने 29 जून को गोतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 58 गोवंश (38 गाय, 17 बछिया और 3 सांड) को तस्करी से बचाया और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में एक टाटा ACE GOLD वाहन (UP65 PT 5099) और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP65FE2891) को भी सीज किया गया है। तस्करी का पर्दाफाश एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने थाना लंका पर आयोजित प्रेससवार्ता में की। 
थाना लंका प्रभारी निरीक्षक राज कुमार की टीम ने न्यू कॉलोनी (भेलूपुर) से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।


पुलिस द्वारा रमना गांव रोड पर चेकिंग के दौरान एक टाटा ACE वाहन को रोकने पर उसमें क्रूरता से लदे गोवंश पाए गए। पूछताछ में चार अभियुक्तों के नाम सामने आए जिसमें शुभम भारती (ड्राइवर), निवासी टिकरी चितईपुर, रतन लाल राजभर निवासी खनाव (रोहनियां), विजयशंकर यादव उर्फ भोला यादव निवासी नेवादा सुंदरपुर, और सतपाल सिंह निवासी बैरमपुर (मिर्जापुर) के खिलाफ थाना लंका में गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और बीएनएस की धारा 325/61(2) के तहत केस पंजीकृत किया गया है। 

<a href=https://youtube.com/embed/VIhpBOxD0a0?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/VIhpBOxD0a0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

तीन आरोपियों की तलाश जारी 

एसीपी भेलूपुर ने बताया कि मुख्य आरोपी सुनील की तलाश की जा रही है, वह बनारस से बिहार पशुओं की तस्करी करता है। पुलिस बिहार में इन्हे पेमेंट देने वाले अभियुक्त को तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि 58 गोवंश जिसमें 38 गाय, 17 बछिया, 3 सांड बरामद हुए है। इसके आलावा एक टाटा एस गोल्ड वाहन और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 
इस खुलासे में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी नगवां उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा, उपनिरीक्षक राहुल जायसवाल, हेड कांस्टेबल आशीष चौबे और कांस्टेबल रोशन कुमार शामिल रहे।