Varanasi में पकड़े गए इंटरस्टेट 6 टप्पेबाज, नगदी सहित सामान बरामद
सिगरा में दर्ज 5 मुकदमों का हुआ खुलासा, 5 पश्चिमी दिल्ली और 1 बिहार का रहने वाला है आरोपी
Updated: Jul 13, 2025, 19:18 IST
1 संदिग्ध की तलाश में जुटी है पुलिस, एडीसीपी काशी जोन ने पुलिस टीम को दिया ₹20 हजार का इनाम
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में यात्रियों को निशाना बनाकर टप्पेबाजी और ठगी करने वाले गिरोह का सिगरा पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भोले-भाले यात्रियों को अपना शिकार बना रहे थे। इनकी गिरफ्तारी NER पार्किंग मैदान सिगरा क्षेत्र से की गई। गैंग का खुलासा एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने पुलिस लाइन में की। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया है।
<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/LwDG9Pn77Vk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/LwDG9Pn77Vk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">
कैसे करते थे ठगी?
एडीसीपी काशी जोन ने बताया कि गिरोह के सदस्य खुद को मददगार या यात्री बनाकर लोगों से बातचीत में पिन और बैंक डिटेल्स हासिल कर लेते थे। कभी बस में ट्रॉली बैग लेकर साथ बैठते तो कभी रोने का नाटक कर भरोसा जीतते। मौका मिलते ही मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाते और बाद में खातों से हजारों-लाखों रुपये निकाल लेते। कई बार नगदी पैसे होने की बात कहकर ऑनलाइन पैसे अपने में ट्रांसफर करवा लेते थे, उसके बदले सामने वाले को नोट की गड्डी देते थे, जिसमें ऊपर नीचे पैसों का नोट और अंदर सादा कागज होता था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
एडीसीपी काशी जोन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बवाना दिल्ली निवासी राजा (26 वर्ष), आजाद (25 वर्ष), रिंकू (24 वर्ष), लकी (29 वर्ष) और सुराब (23 वर्ष) शामिल है। एक आरोपी मधुबनी (बिहार) निवासी जीशान (19 वर्ष) है। पुलिस टीम को इस मामले में एक संदिग्ध की तलाश है।
आरोपियों पर दर्ज शिकायतें
- एक महिला से बस में बैग चोरी कर लाखों के गहने और रुपये गायब किए गए।
- एक यात्री का मोबाइल लेकर एटीएम पिन जानकर 1 लाख से अधिक की ठगी की गई।
- ट्रेन से आए युवक से मोबाइल और ATM कार्ड लेकर ₹32,359 की निकासी।
- बस स्टैंड पर खड़े व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर UPI व ATM से ₹1.09 लाख की ठगी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹70,000 नकद, मोबाइल, कई ATM कार्ड, पासबुक व अन्य सामान बरामद किया है।
₹20 हजार के नगद इनाम की घोषणा
सिगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पुष्कर दुबे, विकल शांडिल्य, अभय सिंह परिहार समेत कुल 9 पुलिसकर्मियों की टीम ने सराहनीय कार्य किया। इस टीम को एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने ₹20 हजार के नगद इनाम की घोषणा की।