{"vars":{"id": "125128:4947"}}

हैदराबाद : दो साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के 5 सदस्यों शव मिलने से सनसनी, आत्महत्या की आशंका

 

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मकान से एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद हुए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक मृतक परिवार मूल रूप से कर्नाटक के कलबुर्गी जिले का रहने वाला था। मृतकों में 60 वर्षीय व्यक्ति, उनकी 55 वर्षीय पत्नी, बेटी, दामाद और मात्र दो साल की पोती शामिल हैं।

पुलिस की जांच

सूचना मिलने के बाद मियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक परिवार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की होगी। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा।

आर्थिक संकट से जूझ रहा था परिवार

प्राथमिक जांच में पता चला है कि परिवार के मुखिया ने भारी कर्ज़ लिया हुआ था और पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। यही वजह हो सकती है कि उसने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि यह परिवार 2019 में हैदराबाद आया था और पिछले दो साल से मक्था इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।

फिलहाल, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।