सीपी कैंप ऑफिस में तैनात होमगार्ड ने लगाई फांसी, बीमारी से था परेशान
कैंट पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम, जांच जारी
May 26, 2025, 13:31 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (CP) कार्यालय में तैनात होमगार्ड ने फांसी लगाकर जान दे दी। कैंप कार्यालय में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने जब होमगार्ड को फांसी पर लटकता देखा तो हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही कैंट पुलिस मौके पर भागी। आत्महत्या के कारणों का पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार होमगार्ड अमेरिका पटेल (38) फूलपुर के मंगारी का रहने वाला था। जिनकी ड्यूटी डायल 112 पर था, जो पिछले तीन दिनों से उसकी ड्यूटी पुलिस कमिश्नर के कैंप कार्यालय पर थी। फांसी लगने की सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अमेरिका पटेल स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों से जूझ रहे थे। फिलहाल पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल शहर से बाहर है।