हेरिटेज इंस्टीट्यूट की छात्रा से छेड़खानी, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रपट दर्ज
घटना को लेकर बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने किया था हंगामा, अस्पताल कर चुका है सस्पेंड
Sep 6, 2025, 11:51 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। भदवर (रोहनिया) स्थित हेरिटेज इंस्टीट्यूट में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा संग वार्ड में अश्लील हरकत करने वाले डॉक्टर की परेशानी अब बढ़ने वाली है। छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना को लेकर बीते गुरुवार को सहपाठियों और परिजनों ने हंगामा किया था। अस्पताल के साख पर बट्टा लगता देख आरोपी चिकित्सक डॉक्टर विवेक सोनी को प्रबंधन ने तत्काल सस्पेंड कर दिया था।
घटना के बाद आरोपी था लापता
घटना के अगले दिन गुरुवार को आक्रोशित परिजन और अन्य छात्र हॉस्पिटल पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित छात्रों-परिजनों की मांग थी कि आरोपी चिकित्सक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। बढ़ते विवाद को देखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन ने फैजाबाद निवासी आरोपी डॉक्टर विवेक सोनी को तत्काल निलंबित कर दिया। इस मामले में हॉस्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी विजय चतुवेर्दी ने बताया कि शिकायत पर अनुशासन कमेटी की बैठक हुई, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। निलंबन के बाद आरोपी चिकित्सक लापता है।
रोहनिया पुलिस ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 में केस दर्ज किया है। गुण- दोष के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।