{"vars":{"id": "125128:4947"}}

हाथरस : खाने में कम नमक होने पर गर्भवती पत्नी को पति ने बेरहमी से पीटा, छत से धक्का देकर उतारा मौत के घाट

 

हाथरस: एक छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा एक हृदयविदारक घटना में तब्दील हो गया, जब ढोलना क्षेत्र के नगला ढक गांव में एक पति ने गर्भवती पत्नी को पीटने के बाद छत से धक्का दे दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को अलीगढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान ब्रजमाला (26) के रूप में हुई है।

क्या हुआ उस दोपहर?

बुधवार दोपहर खाने में नमक कम होने की बात को लेकर पति रामशरण उर्फ रामू ने अपनी गर्भवती पत्नी से विवाद शुरू कर दिया। गुस्से में आकर पहले तो उसने ब्रजमाला की जमकर पिटाई की, फिर उसे छत से धक्का दे दिया। सीढ़ियों से गिरने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गई। तुरंत उसकी सास उसे जिला अस्पताल ले गईं, लेकिन हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

ब्रजमाला का पिता पहले ही गुजर चुके थे, और बड़े भाई की मौत भी इसी साल होली से पहले हो गई थी। उसके मायके में अब मां शांतिदेवी और भाभी मीना ही रह गई हैं। ब्रजमाला की बड़ी बहन की शादी भी पास के गांव सिसइया नगला में हुई है।

परिजनों का कहना है कि रामशरण शादी के बाद से ही ब्रजमाला के साथ मारपीट करता था। कई बार समझाने के बाद भी उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। भाई की मृत्यु के बाद से मारपीट की घटनाएं और बढ़ गई थीं।

पुलिस की कार्रवाई

एएसपी राजेश भारती ने जानकारी दी कि पति-पत्नी के बीच खाने में नमक कम होने को लेकर झगड़ा हुआ था, जो इस वीभत्स घटना में बदल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

“हर सितम चुपचाप सहती रही…”

ब्रजमाला के चचेरे भाई राकेश ने बताया कि वह स्वभाव से बहुत शांत और सीधी-सादी थी। पति की ज्यादतियों के बावजूद कभी भी पुलिस में शिकायत नहीं की। यही वजह रही कि रामशरण का हौसला बढ़ता गया और उसने एक दिन ब्रजमाला और उसके अजन्मे बच्चे की जान तक ले ली।