{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को मारी गोली, इलाज जारी

वाराणसी कमिश्नरेट में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश जारी
 
वाराणसीभदैनी मिरर। बड़ागांव के अहरक गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मार दी. घटना के बाद घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलते ही एसीपी संग थानेदार गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे है. 
जानकारी के अनुसार बदमाश विकास और उनके स्टाफ  सियाराम को तीन बदमाशों ने गोली मारी है. गोली कंधे पर लगी बताई जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के बदमाश लगभग 22 हजार रुपये और चांदी के सामान लूट ले गए है. सूचना मिलते ही मौके और डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार पहुंचे है. पूरे वाराणसी कमिश्नरेट में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरु कर दी गई है. हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है.,