गाजीपुर हत्याकांड: अधिकारियों के सामने आंचल फैलाकर रोई माँ, सनबीम स्कूल में बच्चे की हत्या पर मांगा न्याय
सनबीम स्कूल महराजगंज में हुई थी आदित्य की हत्या, माँ बोली- बेटे ने बहुत दर्द सहा होगा
गाजीपुर। गाजीपुर में सनबीम स्कूल महराजगंज में 10वीं के छात्र की हत्या ने पूरे जिले को हिला दिया है। सोमवार को कक्षा 9 के छात्र ने फल काटने वाले चाकू से हमला कर 15 वर्षीय आदित्य वर्मा की हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद अब परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
मां का दर्द छलका, अधिकारियों से लगाई गुहार
बृहस्पतिवार को मृतक छात्र के परिजन डीएम और एएसपी ग्रामीण से मिलने पहुंचे। बड़ी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण भी साथ थे। मुलाकात के दौरान आदित्य की मां गुड़िया फूट-फूटकर रो पड़ीं। आंचल फैलाकर उन्होंने अधिकारियों से कहा – “मुझे इंसाफ चाहिए, मेरा बेटा बहुत दर्द सहा होगा। आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए।” गुड़िया की करुण पुकार और आंसुओं ने वहां मौजूद हर किसी का दिल दहला दिया।
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही से आदित्य की जान गई। पिता शिवजी वर्मा ने कहा – “अगर समय पर बेटे को अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।” परिजनों ने मांग की है कि सनबीम स्कूल महराजगंज की मान्यता रद्द की जाए ताकि आगे किसी अन्य परिवार के साथ ऐसा हादसा न हो।
"इस स्कूल में न भेजें बच्चे" – मां की अपील
आदित्य की मां ने लोगों से अपील करते हुए कहा –“इस स्कूल में कोई अपना बच्चा न भेजे, वरना मेरी तरह अपने बेटे से हाथ धोना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन को कठोर सजा मिलनी चाहिए।
वारदात की पूरी कहानी
पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त को दो छात्र गुटों में विवाद हुआ था। इसी रंजिश में सोमवार को 9वीं के छात्र ने चाकू से हमला कर आदित्य वर्मा की हत्या कर दी। इस घटना में आरोपी समेत तीन अन्य छात्र भी घायल हुए थे। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए गए हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच हो रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों की मांग पर स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर जिला प्रशासन भी विचार कर रहा है।
तीसरी मंजिल पर शौचालय में हुई वारदात
यूसुफपुर कटरा निवासी सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका छोटा बेटा आदित्य वर्मा (15) सनबीम स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। स्कूल की तरफ से ही बेटे को चाकू मारे जाने की सूचना दी गई थी। स्कूल स्टाफ की तरफ से बताया गया था कि तीसरी मंजिल पर कक्षा नौ और दस की कक्षाएं चलती हैं। सुबह करीब 9:30 बजे तीसरे पीरियड की घंटी बजने पर कुछ छात्र शौचालय गए थे। कक्षा से करीब 20 मीटर दूर शौचालय है। शौचालय में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। आरोप है कि आरोपी कक्षा नौ के छात्र ने आदित्य वर्मा के सिर और सीने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। चाकू के हमले से घायल छात्र ने दम तोड़ दिया।