Ghazipur: मामूली कहासुनी के बाद स्कूली छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट, चाकूबाजी में एक छात्र की मौत और तीन घायल
Aug 18, 2025, 12:56 IST
Ghazipur : ग़ाज़ीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सनबीम स्कूल महाराजगंज में सोमवार को हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो गुटों के छात्रों में झगड़ा हुआ, जिसमें 9वीं कक्षा के एक छात्र ने 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आदित्य को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानें पूरा मामला
पुलिस के अनुसार मृतक आदित्य वर्मा यूसुफपुर मुहम्मदाबाद का निवासी था और सनबीम स्कूल का नियमित छात्र था। हमलावर छात्र भी नाबालिग है और 9वीं कक्षा में पढ़ता है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद की शुरुआत किसी पुराने झगड़े को लेकर हुई थी। सोमवार को यह कहासुनी फिर से बढ़ गई और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आरोपी छात्र ने चाकू निकालकर आदित्य पर वार कर दिया। इस हमले में अन्य छात्र तो बच गए लेकिन आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों में कोहराम
जैसे ही घटना की जानकारी आदित्य के घर पहुंची, परिजन अस्पताल पहुंचे। वहां उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली, जिसके बाद पूरे परिवार में मातम छा गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया चल रही है।