करवाचौथ पर पत्नी को साड़ी देने के लिए गैंगस्टर ने दिया था लूट की घटना को अंजाम
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 70 वर्षीय सब्जी विक्रेता से करवाचौथ के दिन लूटे गये थे 21 हजार रूपये
पुलिस ने साड़ी व अन्य सामान किया बरामद, भेज दिया जेल
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 70 वर्षीय सब्जी विक्रेता को घायल कर लूट के मामले का पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया तो सभी चौक गये। इस घटना में गिरफ्तार गैंगस्टर लिन्ठूड़ा निवासी सागर सोराड़ी (28) ने पूछताछ में बताया कि उसने करवाचौथ पर पत्नी को साड़ी वगैरह दिलाने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके पास से लूट की रकम 17,130 रुपये बरामद किया है। बदमाश ने करवाचौथ के दिन शुक्रवार को ही लूट की थी।
जानकारी के अनुसार सब्जी विक्रेता तिलढुकरी निवासी फैयाज खान (70) दुकान बंद कर घर जा रहे थे। दुकान से कुछ ही दूर पहुंचे थे तभी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उनकी जेब से 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। इस घटना में बुजुर्ग व्यापारी घायल हो गये थे और उनका अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। इस मामले में भुक्तभोगी फैयाज खान ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो घटना में सागर सोराड़ी का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे घटना के तीसरे दिन गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि उसे ऐंचोली से पकड़ा गया। घटना से पहले सागर ने दुकान के पास रहकर बुजुर्ग सब्जी विक्रेता की रेकी की थी। जब वह दुकान बंद कर जाने लगे तो उनके पीछे चल दिया। मौका पकार उन्हें धक्का दिया और रकम लूटकर भाग गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक सागर इससे पूर्व भी मोबाइल लूट और स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। वह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। लुटेरे ने पुलिस को बताया कि उसने लूट की रकम में से तीन हजार से अधिक की साड़ी और अन्य सामान खरीदे। करवाचौथ पर पत्नी को उपहार में साड़ी दी। पुलिस ने उस करवा चौथ के उपहार साड़ी को भी बरामद कर लिया है।