{"vars":{"id": "125128:4947"}}

फेसबुक पर डीलरशिप का झांसा देकर 4.50 लाख का फ्रॅाड, डॉक्टर और गैराज संचालक भी बने शिकार

 

वाराणसी। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर लोगों को निशाना बनाया है। फेसबुक पर डीलरशिप का झांसा देकर जालसाजों ने एक युवक से 4.50 लाख रुपये की ठगी की। वहीं, बैंक खातों से रकम उड़ाकर डॉक्टर और गैराज संचालक को भी लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर 4.50 लाख की ठगी

अर्दली बाजार निवासी शिवम श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 26 दिसंबर 2024 को फेसबुक पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड की सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का विज्ञापन देखा। संपर्क करने पर 9 जनवरी 2025 को एक एग्रीमेंट भी कराया गया और 4.50 लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से जमा कराने को कहा गया। कंपनी की ओर से एक सप्ताह में निरीक्षण का वादा किया गया, लेकिन न तो कोई प्रतिनिधि आया और न ही कोई कार्रवाई हुई। बाद में ठगों ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। पीड़ित ने साइबर सेल और कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला साइबर पोर्टल पर भी दर्ज है।

डॉक्टर के खाते से निकले 2.50 लाख

रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर निवासी चिकित्सक डॉ. बृज भूषण सिंह ने बताया कि 20 से 22 अगस्त 2025 के बीच उनके बैंक खाते से करीब 2.50 लाख रुपये यूपीआई के जरिए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर हो गए। उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। रोहनिया पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गैराज संचालक का 75 हजार हड़पा

सेवापुरी क्षेत्र के जलालपुर निवासी गैराज संचालक रंजीत कुमार पटेल के खाते से चार ट्रांजेक्शन में कुल 75,880 रुपये गायब हो गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने न तो किसी को ओटीपी साझा किया और न ही बैंक डिटेल्स दी। जंसा थाने में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक से ट्रांजेक्शन की डिटेल मांगी गई है और साइबर सेल जांच कर रही है।