यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग: फरीदाबाद में मुठभेड़ के बाद एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने मुठभेड़ के बाद इशांत गांधी को किया गिरफ्तार
Aug 22, 2025, 10:19 IST
गुरुग्राम के वजीराबाद में एल्विश यादव के घर पर 24 राउंड फायरिंग, CCTV में कैद हुए हमलावर
गुरुग्राम/फरीदाबाद।यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरीदाबाद अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम इशांत गांधी है। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू किया गया। घटना 22 अगस्त की सुबह करीब 4:00 से 4:30 बजे के बीच ग्रेटर फरीदाबाद के गांव फरीदपुर के नजदीक तिगांव रोड पर हुई। पुलिस अब दूसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
यह था मामला
21 अगस्त की रात, गुरुग्राम के गांव वजीराबाद स्थित एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार तीन हमलावरों ने करीब 24 राउंड फायरिंग की थी। अचानक हुई इस घटना से घर पर मौजूद केयरटेकर घबरा गया और अंदर भागकर एल्विश यादव के पिता मास्टर राम अवतार को सूचना दी।
राम अवतार ने बताया कि हमलावर गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए। फायरिंग के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। तीन हमलावरों में से एक युवक बाइक से पहले ही उतर गया था, जबकि दो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
A post shared by Bhadaini Mirror (@bhadainimirrornews)
CCTV में कैद हुए बदमाश
फायरिंग के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एल्विश यादव के घर की दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिखे। पुलिस ने घर पर लगे CCTV कैमरों की DVR कब्जे में ली। इनमें तीनों हमलावर कैद हो गए थे। घटना के बाद से ही पुलिस ने घर पर सुरक्षा बढ़ा दी थी।
विवादों से पुराना नाता
बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद एल्विश यादव की लोकप्रियता और भी बढ़ गई थी। वे अक्सर विवादों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस घटना के बाद उनके प्रशंसकों और परिवार में दहशत का माहौल है।