{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मैट्रीमोनियल साइट से फर्जी आर्मी ऑफिसर बना ठग, वाराणसी में गिरफ्तार; 25 युवतियों से लाखों की ठगी

प्रेमजाल में फंसा कर करता था शादी और वसूली, आर्मी की फर्जी वर्दी, ID, मेडल और नकली पिस्टल बरामद

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। मैट्रीमोनियल साइट पर सेना का अधिकारी बनकर लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसा कर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय शातिर अपराधी को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दलाई उपप्ल पुत्र स्व. दलाई पोथा राजू, तेलंगाना के पोड्डीपल्ली जिले का रहने वाला है। वह पिछले पांच वर्षों से फर्जी पहचान के जरिए महिलाओं को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठग रहा था।

 आरोपी को कंदवा से दबोचा

 

थाना चितईपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मोहल्ला कंदवा में एक महिला के घर में छिपा हुआ है। तुरंत दबिश देकर उसे 13 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से आर्मी की फर्जी वर्दी, नकली पिस्टल, फर्जी नेम प्लेट, मेडल, आधार कार्ड, प्रिंटर मशीन और कई फर्जी ID कार्ड बरामद किए गए।

मैट्रीमोनियल साइट से संपर्क, फिर शादी और वसूली

 

आरोपी खुद को “जोसफ” नाम से आर्मी अफसर बताकर पहले पीड़िता से मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए संपर्क में आया। फिर उससे शादी की और करीब 6 लाख रुपये ले चुका था। पीड़िता की गैरमौजूदगी में वह अन्य युवतियों से संपर्क करता था।

 25 से अधिक लड़कियों से संपर्क

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अब तक तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की करीब 25 लड़कियों से संपर्क कर चुका है और उनसे मोटी रकम वसूल चुका है।

कैसे करता था ठगी

  •  इंटरनेट से आर्मी और एजेंसियों के फर्जी ID तैयार करता था।
  • खुद को NIA, जम्मू-कश्मीर पुलिस और टेरिटोरियल आर्मी का अधिकारी भी बताता था।
  • लड़कियों को शादी और नौकरी का झांसा देकर रकम ऐंठता था।
  • नकली पिस्टल और मेडल से लोगों को गुमराह करता था।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/9PzYmjOAvrE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/9PzYmjOAvrE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560"> ​​​​​​​