मंडुआडीह में मुठभेड़: सनी धरकार को लगी गोली, साथी फरार
वाराणसी के विभिन्न थानों में लूट सहित चोरी के दर्ज हैं 18 मुकदमें
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले शातिर बदमाश सनी धरकार को मंडुआडीह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की देर रात मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में चेकिंग के दौरान सनी धरकार अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कही जा रहा था, सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग शुरु कर दी। पुलिस ने रोका तो सनी गाड़ी घूमाकर भागने लगा, पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में सनी धरकार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि नाथूपुर में पिछले 3 मई की रात चोरी हुई थी। घटना का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना मिली थी कि वह कही भागने के फिराक में है। थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में चेकिंग शुरु करवाई गई। तभी दो संदिग्ध बाइक सवारों ने पुलिस को देखकर दिशा बदल ली और भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें सनी धरकार के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जबकि उसका साथी राकेश मौके से फरार हो गया है। राकेश की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
18 से अधिक मुकदमों में वांछित है सनी धरकार
घायल बदमाश की पहचान रमद्दतपुर, लालपुर निवासी सनी धरकार के रूप में हुई है। यह बदमाश वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न थानों – लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा और सारनाथ – में लूट और चोरी के 18 से अधिक मामलों में वांछित था। कुछ दिन पहले मंडुआडीह क्षेत्र के नाथुपुर में हुई बड़ी चोरी की वारदात में भी उसका नाम सामने आया था।
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाश की तलाश जारी है और घायल सनी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से हथियार, बाइक और अन्य सामान बरामद हुआ है।