वाराणसी में पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल
कोतवाली व आदमपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदातों में शामिल था बदमाश, बसंता कॉलेज के पास मुठभेड़ में लगी गोली, पुलिस ने दबोचा
Jul 5, 2025, 04:21 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के कोतवाली और आदमपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं में शामिल कुख्यात बदमाश अलगू चौहान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। शुक्रवार को बसंता कॉलेज के पास जब पुलिस टीम उसकी तलाश में थी, तभी उसकी मौजूदगी की सूचना मिलते ही घेराबंदी की गई।
<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/piI8GYGakhU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/piI8GYGakhU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">
जैसे ही पुलिस टीम ने बदमाश को घेरा, उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अलगू चौहान के पैर में लगी और वह मुंह के बल गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और उसके पास से तमंचा व लूट का माल भी बरामद किया।
घायल हालत में आरोपी को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने बताया कि अलगू चौहान पर कोतवाली और आदमपुर थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की तलाश लंबे समय से चल रही थी। दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस सफलता को हासिल किया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। अपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है।